रियल एस्टेट सेक्टर में सुधार के संकेत मिल रहा है। घर खरीददार एक बार फिर से घर खरीदने का रुख कर रहे हैं। वित्तीय शोध तथाविश्लेषण कंपनी जाईफिन रिसर्च के अनुसार नया घर खरीदने के सेंटिमेंट इंडेक्स में लगातार सुधार हो रहा है , घर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मेंनिवेश को लेकर माहौल बना है।
यानी, घर खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। रिसर्च फर्म का कहना है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कम होने से होम लोनलेना आसान होगा। यह सेंटिमेंट इंडेक्स देश के 11 शहरों और 3000 लोगों पर किए गए सर्वे से निकाला गया है।
ब्याज घटने का हुआ असर

#real_estate
#investment #SKB #skb_group
Comments
Post a Comment