Hot Property In Ghaziabad

जीडीए का दावा है कि एनएच-24 पर फिलहाल डासना से यूपी गेट तक लोकल और लॉन्ग रूट दोनों तरह के ट्रैफिक का दबाव रहता है। ऐसे में जीडीए की तरफ से रोडका निर्माण कराए जाने से हाइवे पर हल्के वाहनों और लोकल ट्रैफिक का दबाव 80 से 90 फीसदी तक कम होने की संभावना है।
हाइवे के समानांतर बनेगा ::
प्रस्तावित नई रोड को एनएच-24 पर यूपी गेट के ठीक पैरलल शुरू किया जाएगा। इसके लिए हिंडन नदी पर एनएच-24 के पैरलल नया पुल भी बनाया जाएगा। जीडीएअफसर ने बताया कि इस रोड को जगह-जगह बने अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा ताकि वहां से आने वाला लोकल ट्रैफिक आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके।
#nh24 #investment
#apartments #homes #nh-24_widening

For more
visit us:
Comments
Post a Comment